कौशाम्बी, जून 7 -- जिले में पड़ रही उमसभरी गर्मी के दौरान के पालतू पशुओं को लेकर पशुपालकों को कुछ सावधानी बरतनी होगी। उन्हें हरा चारा खिलाने, घरों का बचा हुआ बासी खाना आदि न देने व सुबह-शाम ताजा पानी पिलाएं। ऐसा नहीं करने पर पालतू पशुओं के बीमार होने का खतरा उत्पन्न हो जायेगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल ने जिले के पशु पालकों के एडवाइजरी जारी किया है। उन्होंने बताया कि दुधारू पशुओं को स्वस्थ रखने के पशुपालकों को कुछ विशेष सावधानी बरतनी होगी। खेतों से काटकर लाने वाले हरे चारे को कम से कम दो घंटे तक छांव में रखें। इसके बाद ही उसे कतरकर पशुओं को डालें। इसके अलावा पशुओं को हरे चारे के साथ-साथ भूसा अवश्य मिलाएं और उसमें पानी की पर्याप्त मात्रा भी डालें। इससे पशु के शरीर में पानी की कमी नहीं होने पायेगी। इसके अलावा घरों में बचने...