बागपत, सितम्बर 25 -- वर्तमान में हर चीजें ऑनलाइन हो रहीं हैं। वित्तीय लेनदेन मोबाइल एप के जरिए आसान हुए हैं, लेकिन जिस तेजी से ये सुविधाएं बढ़ रही हैं, उसी गति से साइबर खतरे भी बढ़े हैं। साइबर ठग धोखाधड़ी के नए तरीके भी खोज ले रहे हैं। ऐसे में हमें अधिकृत एप पर भरोसा करना श्रेयष्कर है। अगर कोई नकली एप के चक्कर में पड़ा, तो उसे जमा पूंजी भी गंवानी पड़ सकती है। सीओ विजय चौधरी ने बताया कि धोखेबाज फेक एप का जाल बिछाकर लोगों से पैसा ऐंठ रहे हैं। बागपत समेत अन्य क्षेत्रों में सैकड़ों लोग इसके शिकार हो चुके हैं। लोगों ने थाने में इसकी शिकायत की है। डिजिटल लेनदेन में कई ऑनलाइन डिजिटल एप का क्लोन एप तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे फेक एप ओरिजनल की तरह ही हैं, बस कलर का फर्क है। ओरिजनल एप में बैकग्राउंड सफेद है और सिंबल की आउटलाइन गुलाबी रंग है, जब...