बागपत, अगस्त 2 -- साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का एक और नया तरीका निकाल लिया है। अब ई-सिम के माध्यम से उपभोक्ताओं का डाटा चुराकर खाते से रकम उड़ा रहे हैं। ई-सिम के माध्यम से साइबर अपराधी अपने मोबाइल में सिम को शुरू कर लेते हैं और ओटीपी आने पर रूपये निकाल लेते हैं। भोले-भाले लोगों की मेहनत की रकम हड़पने के लिए साइबर अपराधियों ने एक और नया तरीका निकाल लिया है। साइबर अपराधियों ने उपभोक्ताओं को ई-सिम कराने के माध्यम से डाटा और बैंक संबंधी जानकारी चुरा रहे हैं। जिले में इस तरह से हाल में कई मामले भी सामने आ चुके हैं। साइबर अपराधी कॉल कर उपभोक्ताओं को ई-सिम कराने की बात कहते हैं। कुछ लोग इनके झांसे में आ जाते हैं। ई-सिम कराने के नाम पर पूरी जानकारी दे देते है। साइबर अपराधी ने आसानी से खाता की जानकारी मिलते ही ठगी कर लेते हैं। बता दें कि नए मो...