नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को साइबर ठगों से सावधान रहने की जरूरत है। साइबर ठगों की पहचान करने के साथ ही अधिकृत वेबसाइट्स से ही ऑनलाइन बुकिंग करने की सलाह दी जाती है। गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरीनाथ चारों धामों के कपाट खुलने की तारीखों के ऐलान के साथ ही साइबर ठग भी एक्टिव हो गए हैं। चारधाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से लेकर हेली सेवा बुकिंग तक के लिए तीर्थ यात्रियों को ठगा जा रहा है। साइबर ठग अब चारधाम के तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को निशाना बना रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) ने इस संबंध में राष्ट्रीय स्तर पर अलर्ट जारी किया। आई4सी ने कहा कि ठग फर्जी वेबसाइट, सोशल मीडिया पर फर्जी पेज, व्हाट्सऐप अकाउंट के साथ गूगल और फेसबुक पर प्रायोजित...