रांची, नवम्बर 25 -- मुरहू, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के सावड़ा-आटा रोड पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत प्रस्तावित पुल को लेकर पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ मुंडा के बयान पर झारखंड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने आपत्ति जताई है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बोदरा ने कहा कि पूर्व मंत्री का बयान हताशा दर्शाता है। यदि स्वीकृति उनके कार्यकाल में मिली थी, तो डीपीआर, निविदा और कार्यादेश की जानकारी भी सार्वजनिक करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि आधा-अधूरा बयान देकर ग्रामीणों को गुमराह करना और श्रेय लेना शोभनीय नहीं है और यह गृह जिले के प्रति सौतेला व्यवहार दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...