नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ट्रेंड वायरल हो रहा है जिसमें लोग अपने भविष्य के चेहरे की झलक देख रहे हैं, और ऐसा मुमकिन हो रहा है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से। आप सोच भी नहीं सकते कि बस एक नॉर्मल सी फोटो यूज करते हुए AI अंदाजा लगा लेता है कि आप 25 या 30 साल बाद कैसे दिखेंगे। नई टेक्नोलॉजी को 'एजिंग AI' कहा जाता है। इसमें AI मॉडल आपकी मौजूदा फोटो को स्कैन करता है, उसमें छुपे हुए facial features जैसे स्किन की बनावट, आंखों के कोने, माथे की रेखाएं, मुस्कान की लाइनें और हड्डियों की संरचना को डिटेक्ट करता है। इसके बाद वह मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म का यूज करके अनुमान लगाता है कि इन फीचर्स में समय के साथ क्या-क्या बदलाव आ सकते हैं। यह भी पढ़ें- सीधे 2026 में करना होगा अगला रीचार्ज, Jio और Airtel यूजर्स के पास ये मौका ...