नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- Shukra gochar Makar Rashi 2026: शुक्र साल 2026 में मकर राशि में प्रवेश करेंगे। मकर राशि में साल 2026 के जनवरी के महीने में बहुत हलचल मचने वाली है। खासकर मकर संक्रांति के दिन इस राशि में सूर्य और बुध दोनों आएंगे। अभी की बात करें तो शुक्र अभी धनु राशि में 20 दिसंबर को जाएंगे। इसके बाद वृश्चिक में और फिर मकर राशिमें प्रवेश करेंगे। 17 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक इस राशि में एक साथ तीन ग्रह रहेंगे। इसलिए शनि की राशि में शुक्र के आने से शनि और शुक्र की युति बनेगी, जो कुछ राशियों के लिए गोल्डन टाइम लेकर आएगी। आइए जानें ऐसे में कुछ राशियों के लिए अच्छा योग तो कुछ के लिए परेशानी भरा समय भी रहेगा।जानें शनि की राशि में जाने से किन राशियों के लिए समय रहेगा अच्छा धनु- इस राशि के लोगों को सामाजिक क्षेत्र में सम्मान मिलेगा। जो लोग ल...