नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- Kumbh Rashifal 2026: साल 2026 कुंभ राशि वालों के लिए खास रहने वाला है। दरअसल इस राशि के लोगों को साल के शुरू में शुक्र ग्रह का साथ मिलेगा। इसके अलावा राहु तो इस राशि में पहले से ही विराजमान है, शनि इस राशि के स्वामी हैं और अभी फिलहाल मार्गी हैं। इस तरह साल 2026 कुंभ राशि वालों की लाइफ में कई संभावनाएं लेकर आ रहा है। आपको बता दें कि कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती भी है, अभी फिलहाल दूसरा फेज खत्म होने वाला है और तीसरा फेज शुरू होगा। साल 2027 में शनि की साढ़ेसाती इस राशि से खत्म हो जाएगी। साल 2026 की शुरुआत इस राशि के लिए अच्छी रहने वाली है। इस राशि में सूर्य, बुध, शुक्र और राहु सभी ग्रह फरवरी में इस राशि में गोचर करेंगे। इस तरह इस राशि लोगों के लिए विभिन्न योग बनेंगे। साल के शुरू में कई ग्रह आएंगे कुंभ राशि में सबसे प...