नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- भारतीय मार्केट में दिग्गज कार निर्माता किआ (Kia) 2026 को लेकर बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस के अपडेटेड वर्जन से 10 दिसंबर को पर्दा उठा दिया है। इसकी लॉन्चिंग 2 जनवरी 2026 को तय है। इसके साथ ही कंपनी के 2026 रोडमैप में पहली बार एक मास-मार्केट इलेक्ट्रिक एसयूवी Syros EV और प्रीमियम 7-सीटर Sorento भी शामिल हैं। यानी आने वाला साल किआ के लिए पेट्रोल-डीजल, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है। आइए जानते हैं कंपनी के अपकमिंग मॉडलों के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।किआ सेल्टोस 2026 किआ सेल्टोस 2026 कंपनी की भारत में सबसे अहम लॉन्च होने जा रही है। सेकेंड जेनरेशन की इस SUV में पूरी तरह नया डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें ज्यादा सीधी और मजबूत नोज,...