नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है, इसलिए शनि की चाल बदलते ही लोगों की किस्मत पर सीधा असर दिखाई देता है। नवंबर 2025 के आखिर में शनि मीन राशि में मार्गी हुए थे और 2026 में भी इसी राशि में रहकर कई महत्वपूर्ण परिवर्तन करेंगे। जनवरी में शनि उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, फिर जुलाई में वक्री हो जाएंगे और दिसंबर में दोबारा मार्गी हो जाएंगे। इन बदलावों का सीधा असर लोगों की नौकरी, धन, रिश्तों और भाग्य पर पड़ेगा। ज्योतिष के अनुसार 2026 में कुछ राशियों पर शनि की विशेष कृपा बनी रहेगी और इनकी जिंदगी में नए मौके और अच्छे दिन शुरू होंगे। आइए जानते हैं, 2026 में किन राशियों पर शनिदेव की विशेष कृपा- मेष राशि- मेष राशि वालों के लिए साल 2026 की शुरुआत बहुत सकारात्मक मानी जा रही है। कामकाज में उम्मीद से ज्यादा लाभ मिलेगा...