नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- नए साल के शुरू के दो महीने दो ग्रहण लेकर आ रहे हैं। पहला ग्रहण फरवरी में और दूसरा मार्च में लगेगा। इस प्रकार साल 2026 की शुरुआत सूर्य ग्रहण और चंद्रग्रहण से होगी। आइए जानते हैं, कब -कब लग रहे हैं ग्रहण। पहला सूर्य ग्रहण फरवरी में लग रहा है। फरवरी में लगने वाला सूर्य ग्रहण 17 फरवरी के दिन लगेगा। ज्योतिष के अनुसार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है। फाल्गुन मास में एक नहीं दो ग्रहण लग रहे हैं। एक सूर्य और एक चंद्र। चंद्रग्रहण 3 मार्च के दिन लगेगा, इसदिन फाल्गुन मास की पूर्णिमा है, जिसमें होली मनाई जाती है। फरवरी में लगने वाला सूर्य ग्रहण दक्षिण अर्जेंटीना और चिली, दक्षिण अफ्रीका, अंटार्कटिका में दिखाई देगा। वहीं होली के दिन लगने वाला सूर्य ग्रहण पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत, अमेरिका में दिखाई देगा। अगस्त...