नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- साल 2025 ट्रैवल के नजरिये से बेहद खास था। हेरिटेज प्लेसेज से लेकर कॉस्मोपोलिटन सिटीज और कैपिटल को देखने के लिए टूरिस्ट में अच्छा खासा क्रेज देखने को मिला। काफी सारे सोर्स और ट्रैवल ट्रेंड की मदद से एक लिस्ट तैयार हुई है। इस लिस्ट को बनाने के लिए लोगों के सर्च किए गए प्लेसेज, बुक किए गए प्लेसेज और हॉलिडे स्पेंड करने गए जगहों के बेस पर इस लिस्ट को तैयार किया गया है। जिसमे साल 2025 के सबसे पॉपुलर प्लेसेज की लिस्ट तैयार की गई है। जिसमे ये 10 Most Visited Destinations In 2025 हैं।बर्सिलोना, स्पेन स्पेन का बर्सिलोना शहर मोस्ट पॉपुलर ट्रैवलिंग लिस्ट में टॉप पर है। यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के नजारों से लेकर सी साइड ( बीच) वाइब्स और एनर्जी के साथ इस शहर में कुछ आइकॉनिक प्लेसज है। जिसे देखने के लिए दुनियाभर के टूरिस्ट्स इंटर...