अमरोहा, जून 10 -- गजरौला। साल 2024 में हुए एक सड़क हादसे में घायल युवक की 39 दिन बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो मृतक की मां ने कोर्ट की शरण ली। अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार हापुड़ जिले के गढ़ मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के कस्बा बृजघाट के मोहल्ला प्रेम नगर निवासी 25 वर्षीय बोबी अपने दोस्त योगेश के साथ साल 2024 में बाइक से अपनी रिश्तेदारी में गांव छोटना जा रहा था। जैसे ही वह क्षेत्र के गांव बिजौरा ढाल के पास पहुंचा तो सामने से आई तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में बोबी व उसका दोस्त योगेश घायल हो गया। घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सक ने बोबी की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। बोबी ने हादसे के...