अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने सवाल खड़े किए हैं। कहा कि साल 2003 की मतदाता सूची को आधार बनाया गया है और 76 शहर विधानसभा की मतदाता सूची उपलब्ध नहीं है। इसको लेकर अफसर जवाब नहीं दे पा रहे हैं। गुरुवार को जेल फ्लाई ओवर स्थित कैंप कार्यालय पर सपा के पूर्व विधायक मो. जफर आलम, महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी ने प्रेस कांफ्रेंस की। कहा कि निर्वाचन आयोग ने जिस साल की मतदाता सूची को आधार बनाया है वह यहां उपलब्ध नहीं है। ऐसे में कार्य किस तरह से पारदर्शी तरीके से होगा। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासनिक अफसरों से वार्ता के बाद स्पष्ट किया कि फार्म में तीन कालम में हैं, जिसमें मतदाता एक फोटो व आधार कार्ड लगाकर बीएलओ के पास जमा कराएं। मतदाता से अपील की ह...