नई दिल्ली, जनवरी 2 -- 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' फेम एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी को जानते हैं? उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड का फेस रिवील किया है। बता दें, साल 2016 में कीर्ति ने एक्टर साहिल सहगल से शादी की थी और शादी के पांच साल बाद अनाउंस किया था वह अपने पति से अलग हो रही हैं। वहीं साहिल से अलग होने के नौ साल बाद उन्होंने बताया कि वह 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के ही एक एक्टर को डेट कर रही हैं।कौन हैं कीर्ति के बॉयफ्रेंड? उनके बॉयफ्रेंड का नाम राजीव सिद्धार्थ है। कीर्ति ने शुक्रवार के दिन अपने इंस्टाग्राम पर राजीव के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, 'एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है.। हैप्पी न्यू ईयर, हैप्पी 2026 सभी को।'कीर्ति कुल्हारी ने अपने रोमांस को पब्लिक किया उन्होंने राजीव के साथ कार सेल्फी, ट्रेवल फोटोज, सिर पर किस करते हुए तस्वीरें शेयर की ह...