पूर्णिया, दिसम्बर 22 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ प्रखंड के चक पंचायत अंतर्गत कचनहर गांव में स्थित मध्य विद्यालय कचनहर आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में संचालित हो रहा है। वर्ष 1965 में स्थापित यह विद्यालय अब भवन, शिक्षक और सुरक्षा जैसी आवश्यक जरूरतों की कमी से जूझ रहा है, जिसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई और उपस्थिति पर पड़ रहा है। विद्यालय में कुल 315 बच्चे नामांकित हैं, लेकिन प्रतिदिन केवल 150 से 175 बच्चे ही विद्यालय पहुंच पा रहे हैं। कमरों की भारी कमी के कारण एक ही कमरे में दो कक्षाओं की पढ़ाई करानी पड़ती है। वर्ग एक से आठ तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं, जबकि उपलब्ध कमरे मात्र चार हैं। बरसात के दिनों में स्थिति और गंभीर हो जाती है, जब छत से पानी टपकने लगता है और बच्चों को सुरक्षित बैठाने की समस्या खड़ी हो जाती है। शिक्षकों की स्...