कुशीनगर, मई 1 -- कुशीनगर। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत हर गांव में मजदूरों को 100 दिन का रोजगार देने की गारंटी दी गई है, लेकिन सभी गांवों में न तो मजदूरों को 100 दिन का रोजगार मिल पा रहा है और न ही समय से मजदूरी दी जा रही है। मजदूरी में भी कटौती करने का आरोप मजदूरों की तरफ से लगाया जा रहा है। ऐसे में मजदूर खुद को ठगा महसूस करते हैं। खड्डा संवाद के अनुसार क्षेत्र के ग्राम मदनपुर सुकरौली में लगभग 800 जॉब कार्डधारक हैं। सरकारी मजदूरी कम होने की वजह से लगभग 300 ही जॉब कार्डधारक मनरेगा मजदूरी करते हैं। यहां के मजदूरों का आरोप है कि न तो रोजगार मिलता है और न समय से मजदूरी। जो मिलती है, उसमें भी कटौती की जाती है। सुकरौली संवाद के अनुसार सुकरौली ब्लॉक में लगभग 18,251 जॉब कार्डधारक है। इनमें 12,733 जॉब कार्डधारक सक्रिय हैं। सु...