बदायूं, सितम्बर 23 -- बदायूं, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन असली गैर राजनैतिक के पदाधिकारियों ने सदर तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा कि लावेला चौक के समीप स्थित एक बैंक किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड पर एक वर्ष में दो बार ब्याज पर ब्याज लगा रही है। जिसकी शिकायत डीएम एवं एलडीएम से की जा चुकी है। संबंधित बैंक पर अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो बैंक प्रबंधक का घेराव किया जायेगा। जिला सचिव सूरज पाल सिंह ने कहा कि समितियां डीएपी से खाली हैं, यहां डीएपी उपलब्ध करायी जाये। गन्ना किसानों को बकाया भुगतान दिलाया जाये। घटतौली करने वाले कोटेदारों पर कार्रवाई की जाये। जिला उपाध्यक्ष हरीश सिंह पटेल ने कहा कि महिला अस्पताल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सूरज पाल सिंह, हरीश सिंह पटेल, जसवीर सिंह, प्रताप सिंह, सरवेंद्...