बरेली, मार्च 8 -- नैनीताल मार्ग रोड नंबर पांच स्थित इज्जतनगर रेल मंडल की डबल स्टोरी रेलवे कालोनी की बदहाली दूर न होने का कारण है, रेल कर्मचारियों की शिकायतों को अनदेखा करना। कर्मचारियों का कहना है, हर साल करीब 200 से 250 शिकायतें रेल क्वार्टरों के संबंध में की गईं। उन शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई। कोई देखने भी नहीं आया। मजबूरन कर्मचारियों ने अपने पैसे खर्च करके काम करा लिये। जबकि हर साल रेल क्वार्टरों के मेंटेनेंस पर रेलवे 80 लाख से एक करोड़ का बजट खर्च करता है। इस बजट की जांच हो। डबल स्टोरी रेलवे कॉलोनी में 72 कर्मचारियों के नाम पर क्वार्टर आवंटित हैं। 2018 में कालोनी बनाई गई और 2020 में कर्मचारियों को आवंटित करके उनके वेतन से एचआरए काटा जाने लगा। कर्मचारियों को क्वार्टरों में पांच-छह महीने भी रहते हुए नहीं हुए। बिजली, पानी, प्लास्टर,...