समस्तीपुर, मई 1 -- समस्तीपुर/बिथान । पंजाब के बठिंडा में जासूसी के शक में गिरफ्तार बिथान के सुनील राम के गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। बिथान प्रखंड क्षेत्र की सिहमा पंचायत वार्ड-3 में बुधवार को लोग स्व. इंग्लिश राम के पुत्र सुनील राम (26) के बारे में ही बात करते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि सुनील के बारे में कभी ऐसा सोच भी नहीं सकते थे। लोगों ने बताया कि वह साल में एक-दो बार ही अपने घर सिहमा आता था। वह गांव के लोगों से खास मतलब भी नहीं रखता था। कुछ दिन रुकने के बाद वह चला जाता था। मोबाइल में क्या मिला परिजनों को पता नहीं : बिथान में घर पर मौजूद सुनील की बहन ने बताया कि समाचार माध्यमों से उसे पता चला कि उसके भाई को सेना ने पकड़ लिया है। बड़े भाई अनिल और मां ने भी फोन कर बताया कि उसके मोबाइल में कुछ मिला था, जिसके बाद उसे पकड़ा गया है।...