सिद्धार्थ, जून 11 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर प्रकार की हर प्रकार की सुविधाएं दे रही है लेकिन जिम्मेदार शासन की प्लानिंग पर पलीता लगाने में पीछे नहीं है। नलकूप विभाग ने स्थापित 18 नलकूपों में कनेक्शन के लिए भुगतान कर दिया लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि सालों बाद भी कनेक्शन नहीं दे सका है। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। नलकूप खंड के अधिशासी अभियंता विवेक कुमार वर्मा ने बताया कि 2023 में खुनियांव ब्लॉक के महुआ खुर्द, उस्का ब्लॉक के केवटलिया व लोटन ब्लॉक के अजान गांव में लगे नलकूप पर बिजली कनेक्शन के लिए इस्टीमेट के अनुसार विभाग को भुगतान कर दिया गया लेकिन कोई काम नहीं हुआ। बताया कि 2024 में डुमरियागंज ब्लॉक के धनुवाडीह, खुनियांव के गोल्हौर, इटवा के इमलिया, खुनियांव के पचमोहन...