खगडि़या, सितम्बर 9 -- अलौली। एक प्रतिनिधि सहसी पंचायत के वार्ड 14 जोगिया गांव में नल जल योजना का पाइप क्षतिग्रस्त होने से पानी के लिए उपभोक्ता तरस रहे हैं। स्थानीय विनय चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, पिंकू कुमार, मुकेश चौधरी दिनेश चौधरी, प्रमोद चौधरी आदि ने बताया कि यहां लगभग 50 घरों में साल भर से नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। नाला निर्माण के समय जो पाइप क्षतिग्रस्त हुआ। लेकिन इसका अब तक मरम्मत नहीं हो पाया है। इधर संचालक मसरुर हक एवं रामस्वास्थ्य साह को कई बार शिकायत किया गया लेकिन अब तक पहल नहीं किया गया है। पीएचईडी विभाग के जेई ने बताया कि पाइप ठीक करने का निर्देश दिया गया है जल्द ही पानी सुविधा उपलब्ध करा दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...