सिद्धार्थ, जुलाई 20 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सरकार गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लगातार प्रयास कर रही है पर जिम्मेदारों की उदासीनता से सरकार की मंशा को पलीता लग रहा है। बर्डपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 11 के टोला पिछौरा में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पिपरी करीमपुर(आरोग्य मंदिर) में पिछले एक साल से कोई एएनएम नहीं है। इससे क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण आदि कार्यों के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। पिछले वित्तीय वर्ष में बर्डपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 11 के टोला पिछौरा में ग्राम पंचायत की तत्कालीन त्रिस्तरीय कमेटी की ओर से आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केंद्र पिपरी करीमपुर) का कायाकल्प कराया गया। आरोग्य मंदिर सजकर तैयार भी हो गया पर एएनएम की तैनाती न होने से उस पर ताला लटका रहता है। इस ग्राम पं...