पूर्णिया, मई 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में यातायात नियमों के प्रति लोगों में अब भी जागरूकता की घोर कमी है। यही कारण है अकेले यातायात पुलिस ने साल भर में 84 हजार वाहनों पर फाइन किया है। इनपर साल भर में 12 करोड़ का जुर्माना किया गया है। हालात यह है कि हर माह औसतन पांच से छह हजार वाहनों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा जा रहा है। हालांकि जुर्माना से सरकार को राजस्व का जबरदस्त फायदा हो रहा है। साल भर में किए गए जुर्माना के एवज में वाहन मालिकों ने करीब चार करोड़ की राशि की अदायगी की है। परन्तु कट रहे चालान से एक बात तो स्पष्ट है कि वाहन चालक ट्रैफिक नियमों को जाने बिना सड़कों पर सरपट वाहन दौड़ा रहे हैं। जिससे गाहे- बगाहे वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं और लोग असमय मौत के मुंह में समा रहे हैं। ....साल भर में सड़को पर ब...