हाथरस, नवम्बर 28 -- हाथरस। बाल विवाह के प्रति छात्र छात्राओं और आम लोगों में जागरूकता फैलाने को सुरजोबाई गर्ल्स इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत सरकार की 100 दिन की विशेष कार्ययोजना से उत्साहित ऐक्सीलैंट सिविल एकेडमी ट्रस्ट ईकैट ग्रुप ने कहा कि वह हाथरस को साल भर के भीतर बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए सरकारी एजेंसियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम करेगा। 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान जिसे बाल विवाह मुक्त भारत के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर पूरे देश में शुरू किया गया है, ने एक लक्षित रणनीति तय की है। इसमें स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों, उन धार्मिक स्थलों जहां विवाह संपन्न कराए जाते हैं, विवाह में सेवाएं देने वाले पेशेवर सेवा प्रदाताओं, और आखिर में पंचायतों व नगरपालिका वार्डों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बाल अधिकारों के संरक्...