सराईकेला, दिसम्बर 29 -- खरसावां, संवाददाता खरसावां के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद पार्क साल के 365 दिनों में सिर्फ एक दिन खुलता है। प्रतिवर्ष 1 जनवरी दिन के लिए लाखों रुपये खर्च कर साफ-सफाई व रंगाई-पुताई करायी जाती है। शहीद वेदी को फूलों से सजाया जाता है। कारपेट बिछाया जाता है। पार्क में लगे पेड़-पौधे की छंटाई, फूल लगाये जाते हैं, पर इसके बाद सब भूल जाते हैं। सालभर झाड़ियों में तब्दील रहने वाले शहीद पार्क की साफ-सफाई और प्रतिवर्ष 1 जनवरी को होने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम पर विभिन्न मदों से लगभग दस से बीच लाख रुपये खर्च कर दिये जाते हैं। लाखों होने के बावजूद शहीद पार्क आम जनता के लिए सिर्फ एक दिन खुलता है। साथ ही 364 दिन बंद पड़ा रहता है। अलग झारखंड राज्य के अस्तित्व से जुड़ा ऐतिहासिक शहीद पार्क रख-रखाव के अभाव में साल भर झाड़ियों...