संतकबीरनगर, अक्टूबर 5 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बांसी-नंदौर मार्ग पर साल भर बाद सफर करना आसान हो जाएगा। 80 करोड़ से अधिक खर्च कर करीब 29 किलोमीटर दूरी तक यह मार्ग दस मीटर चौड़ा बन रहा है। वर्ल्ड बैंक के इनकार के बाद केंद्रीय सड़क निधि से प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है। यह मार्ग दो राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ दो जनपदों को भी जोड़ता है। जनपद सिद्धार्थनगर में लुम्बिनी-दुद्धी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 के बांसी से निकल कर यह मार्ग खेसरहा, बनकटा, गोइठहा, सांथा होते हुए बस्ती-मेंहदावल-कप्तानगंज-तमकुहीराज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 328 में मिलता है। इस मार्ग की कुल लंबाई 28.870 किलोमीटर है। जिसमें 17 किलोमीटर निर्माण खंड बांसी लोक निर्माण विभाग बांसी सिद्धार्थनगर के अधीन है। जबकि 11.87 किलोमीटर प्रांतीय खंड लोक निर्माण...