नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नए साल की पहली सुबह दिल्लीवासियों के लिए पुरानी मुसीबत लेकर आई। आज सुबह से ही दिल्ली के आसमान में धुंध की चादर छाई हुई है। कुछ जगहों पर कोहरा भी है। ऐसे में कोहरे और धुंध की वजह से दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। वहीं दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। ज्यादातर जगहों पर एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर दर्ज किया गया।AQI ने फिर छुआ खतरनाक स्तर सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 371 दर्ज किया गया। यह 'बेहद खराब' कैटेगरी में आता है। शहर के 29 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर 'बेहद खराब' और 7 स्टेशनों पर 'गंभीर' स्तर की हवा दर्ज की गई। सबसे खराब हालत सोनिया विहार की रही जहां AQI 420 दर्ज किया गया वहीं आनंद विहार में AQI 419 तक पहुंच गया।कहा...