सिद्धार्थ, मई 19 -- सिद्धार्थनगर, इन्द्र मणि पाण्डेय। सिद्धार्थनगर जिले में धान-गेहूं खरीद में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच में नया मामले सामने आया है। यहां ऑडिट में भी खेल हो गया है। जी हां यह सोलह आने सच है। यहां साल दर साल ऑडिट होती रही बावजूद घोटाला पकड़ में नहीं आया। इससे ऑडिट पर भी सवाल उठ गया है। सिद्धार्थनगर जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में धान खरीद में घोटाला पकड़ में आने के बाद नित नया मामला सामने आ रहा है। पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व एकाउंटेंट उमानंद उपाध्याय ने बिना काम कराए ही 67 करोड़ों रुपये का भुगतान कर दिया है। इस मामले में दोनों कर्मियों समेत दर्जनभर लोगों पर केस भी दर्ज हो चुका है। पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी को सेवा से बर्खास्त भी कर दिया गया है। जांच में पता चला कि 2020-21...