नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने करोड़ों यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को पहले से और बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लात रहता है। इस साल कंपनी ने एक के बाद एक कई फीचर्स को लॉन्च किया है। इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए कंपनी एक और जबर्दस्त फीचर लाई है। यह फीचर मेसेज डिलीट करने से जुड़ा है। इस फीचर की मदद से यूजर अपनी जरूरत के अनुसार और कैटिगरी के हिसाब से एक बार में मेसेज डिलीट कर सकेंगे। यह एक तरीके से अडवांस्ड चैट क्लियरिंग टूल है, जिसका इस्तेमाल करके यूजर फोटो, वीडियो, ऑडियो, स्टार्ड आइटम्स और स्टिकर्स को सेलेक्ट करके डिलीट कर सकेंगे।WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट वॉट्सऐप में आए इस फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है और इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। स्क्रीनशॉट में आप नए डिजाइन वाले क्लियरिंग इंटरफेस को देख सकते हैं, जो...