बिहारशरीफ, मई 21 -- साल के 6 महीने नो प्रोफिट, नो लॉस पर काम करेंगे टूर ऑपरेटर व होटल व एयरलाइंस संचालक बुद्ध व रामायण सर्किट से जुड़े अल्प प्रसिद्ध स्थानों की ओर पर्यटकों को ले जाने का होगा प्रयास गया के कुर्किहार, कैमूर के मुरमुरा, नवादा की पार्वती, वैशाली के चेचर, जहानाबाद के बराबर, कौआडोल को वैश्विक मानचित्र पर लाने को चलेगा अभियान श्रीलंका के कोलंबो, कैंडी व गोल में हुई एबीटीओ की 6 दिवसीय बैठक, लिये गये कई अहम निर्णय फोटो : कोलंबो : एबीटीओ की बैठक के दौरान मंगलवार को श्री लंका के कोलंबो में कई देशों के टूर ऑपरेटर। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। नालंदा व गया समेत भारत ही नहीं एशिया के कई देशों के टूर ऑपरेटरों और होटल व एयरलाइंस संचालकों ने कई अहम निर्णय लिये हैं। वे पर्यटन मौसम (टूरिस्ट सीजन) से दीगर यानि ऑफ सीजन में 'नो प्रोफिट, नो ल...