सुपौल, जुलाई 22 -- नेपाल में बारिश के कारण नदी के जलस्तर में रविवार रात हुई थी वृद्धि बारिश थमते ही सोमवार सुबह से कोसी नदी के जलस्तर में लगातार आ रही कमी वीरपुर एक संवाददाता कोसी के जलस्तर मे उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। रविवार कि रात दस बजे इस साल का सबसे अधिकतम डिस्चार्ज 1 लाख 41 हजार क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया। हालांकि आधी 12 बजे से जलस्तर में कमी होना शुरू हो गया। सोमवार दिन के नदी का डिस्चार्ज घटकर 1 लाख 18 हजार क्यूसेक, 12 बजे 1 लाख 17 हजार एव दो बजे एक लाख 17 हजार क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया जो घटने के क्रम मे है। जल संसाधन विभाग के अभियंताओं का कहना है कि शनिवार से रविवार दोपहर तक नेपाल के पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण रविवार को कोसी नदी का डिस्चार्ज बढ़ा था। लेकिन बारिश के थमते ही नदी के डिस्चार्ज में कमी दर्ज होने लगी है। कोसी के ज...