नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- बिस्तर ऐसा होना चाहिए, जिसे देखते ही मन खुश हो जाए। इंसान पूरे दिन का थका हारा जब घर लौटता है, तो उसे सबसे पहले बिस्तर नजर आता है। थकान के बाद आरामदायक एहसास के लिए बेड पर आरामदायक कॉटन बेडशीट डालें। ये स्किन फ्रेंडली बेडशीट शरीर पर आरामदायक महसूस होती हैं। वहीं कमरे में एस्थेटिक और कलर्स ऐड करना है, तो कॉटन प्रिंटेड बेडशीट्स खरीदें। साल के सबसे बड़े सेल, Great Indian Festival में प्रीमियम क्वालिटी की बेडशीट्स पर मिनिमम 50% का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आपने अभी तक इनके ऑप्शंस एक्सप्लोर नहीं किए, तो फौरन चेक करें। स्टॉक्स तेजी से खत्म हो रहे हैं, इसलिए ज्यादा इंतजार न करें। कॉटन फैब्रिक से तैयार इस बेडशीट पर बने फ्लोरल प्रिंट देखने में बेहद अट्रैक्टिव हैं। इसके साथ आपको 2 पिलो कवर मिल जाता है, जो एक अट्रैक्टिव लुक ...