नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- क्या आपको भी मेरी तरह सिल्क साड़ियां पसंद हैं? अगर हां तो इस बार फेस्टिव सीजन में इसे जरूर ट्राई करें। करवा चौथ आने वाला है, और आपने अभी तक साड़ी नहीं खरीदी, तो देर किस बात की Amazon पर चल रहे साल के सबसे बड़े सेल "Great Indian Festival" के मौके पर सिल्क साड़ियों पर 85% तक ऑफ मिल जाएगा। 2000 की साड़ी आप केवल 600 से 700 रुपए में खरीद सकती हैं। वहीं दिवाली पर गिफ्टिंग के परपस से भी इन्हें खरीदा जा सकता है। तो इंतजार कैसे बड़ी बचत के साथ इन्हें आज ही ऑर्डर करें। यहां कांजीवरम सिल्क साड़ियों से लेकर बनारसी सिल्क साड़ी के कई खूबसूरत विकल्प उपलब्ध हैं। जो न केवल देखने में खूबसूरत हैं, बल्कि आरामदायक भी हैं। बनारसी सिल्क फैब्रिक की ये बजट फ्रेंडली साड़ी, एक परफेक्ट फेस्टिव वियर साड़ी है। करवा चौथ और दिवाली जैसे मौके पर क...