शामली, दिसम्बर 31 -- नगर पालिका परिषद शामली के सभागार में बुधवार को वर्ष 2025 का विदाई समारोह एवं नववर्ष आगमन के अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नववर्ष के अवसर पर नगर क्षेत्रवासियों के लिए प्रत्येक कार्य में प्रगतिशील रहने का संकल्प लिया गया, वहीं कर्मचारियों को केंद्र सरकार की नमस्ते योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। ईओ विनोद कुमार सोलंकी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित नमस्ते योजना का उद्देश्य स्वच्छता कर्मियों की सुरक्षा, सम्मान और आजीविका में सुधार करना है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद शामली द्वारा वेस्ट पिकर्स के लिए सर्वे कैंप आयोजित किया गया, जिसमें कचरा बीनने वाले, सीवर/सेप्टिक टैंक सफाई कर्मी एवं जोखिमपूर्ण सफाई कार्य से जुड़े व्यक्तियों का पंजीकरण एव...