जौनपुर, जनवरी 2 -- जौनपुर, संवाददाता। नव वर्ष 2026 के स्वागत के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आए। आधी रात को पटाखे फोड़कर और आतिशबाजी करके युवाओं ने नए साल का जश्न मनाया। दिन में आस्था, उल्लास पर्यटन का संगम देखने को मिला। लोगों ने पहले अपने ईष्ट देव की आराधना की फिर पर्यटन स्थलों पर पहुंचकर जश्न मनाया। कईयों ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी। शीतला चौकियां धाम में करीब 40 हजार लोगों ने मत्था टेका तो वहीं शाही किले में तीन हजार से अधिक लोगों ने पहुंचकर ऐतिहासिक ईमारत का दीदार किया। यहां 2213 लोग ऑफलाइन, 563 ऑनलाइन टिकट लेकर लोग पहुंचे। रात के ठीक 12 बजे से लोगों के फोन घनघनाते रहे। हैपी न्यू ईयर और व वर्ष मंगलमय हो ...जैसे मैसेज हर किसी के मोबाइल का मैसेज बाक्स भरता रहा। सुबह उठते ही लोग जश्न मनाने निकल पड़े। काई वाराणसी गया तो कोई प्रयागराज। ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.