सिमडेगा, जनवरी 1 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। नया साल नए संकल्पों और संभावनाओं का साल हो। इसी विचार को मन में लेकर श्रद्धालुओं ने वर्ष 2026 के पहले दिन की शुरुआत प्रार्थना से की। जिले के ऐतिहासिक रामरेखाधाम, केतुंगाधाम, वनदुर्गा, करंगागुड़ी, शिव मंदिर, सरना शिव मंदिर, बुढ़ा महादेव मंदिर, जतरा टोंगरी शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर नववर्ष में विश्व कल्याण होने की कामना की। रामरेखाधाम, मां वनदुर्गा, केतुंगाधाम, करंगागुड़ी आदि मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समिति द्वारा श्रद्धालुओं को बारी बारी से मंदिर में प्रवेश कराया गया। कोलेबिरा प्रखंड के बाघचंडी मंदिर एवं केतुगांधाम में भी श्रद्धालुओं की लम्बी लाईन लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...