अल्मोड़ा, जनवरी 1 -- अल्मोड़ा। पुराने साल को विदाई देने के बाद पहली जनवरी को अल्मोड़ा के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोगों ने साल के पहले दिन मंदिरों में शीश नवाकर नई शुरुआत की। शिव की नगरी जागेश्वर धाम, प्रसिद्ध चितई मंदिर, नंदा देवी, कसार देवी, स्याही देवी मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा, वहीं पूरे क्षेत्र में भक्ति और आस्था का माहौल बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...