बांका, मई 11 -- बांका। एक संवाददाता शनिवार को बांका सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देश पर आयोजित साल के दूसरे राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ प्रभारी जिला जज सह एडीजे द्वितीय अतुलवीर सिंह, प्राधिकार के सचिव राजेश सिंह, प्राधिकार के उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । लोक अदालत में लंबे समय से लंबित सुलहनीय वादों का निस्तारण दोनों पक्ष की मौजूदगी में किया गया। प्री लिटिगेशन और पेंडिंग केस समेत कुल 6911 वादों में से कुल 3926 केस का निष्पादन विभिन्न बेचों द्वारा कराया। जिसमें बैंकिंग से संबंधित कुल 954 वादों का डिस्पोजल के बाद 3 करोड़ 27 लाख 29 हजार 297 रुपए का सेटलमेंट हुआ। खनन विभाग के 105 वादों में 93 लाख 7हजार रुपए वस...