कटिहार, नवम्बर 5 -- मनिहारी, निस विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान मनिहारी विधानसभा के कई सुदूरवर्ती गांव के लोग रोड नही तो वोट नही के मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। दक्षिणी कांटाकोश पंचायत के बाबुपुर (सुरापार) वार्ड दो के दर्जनो ग्रामीणों ने मंगलवार को रोड नही तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीण सद्दाम खान,अनवर खान,जलील खान,खालीक खान,शेख गुलजार, शेख रहमत,अकबर,जहांगीर, अमीर, अनारूल, मो सलाम, फिरोज खान,ओरंग खान,मंजुर,संजुर, कासीम तथा रफीक आदि लोगो ने बताया कि दक्षिणी कांटाकोश पंचायत का वार्ड दो बाबुपुर सुरापार गांव एनएच 31 ए सड़क से महज पांच सौ मीटर की दूरी पिछले 50 वर्षो से बसा हुआ है। इस गांव तक जाने के लिए पक्की सड़क का निर्माण नही हो सका। ग्रामीणो ने बताया कि यह सड़क विहीन गांव हर वर्ष चार से पांच माह कीचड़,पानी से घ...