अमरोहा, जून 8 -- केंद्र सरकार की देश को टीबी मुक्त बनाने की कवायद के बीच स्वास्थ्य विभाग ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने की मुहिम चला रहा है। मुहिम के तहत अभियान चलाकर अब तक 63 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। विभाग चालू साल के अंत तक 225 और समेत कुल 288 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने की मुहिम चला रहा है। केंद्र सरकार की मुहिम के तहत देश से टीबी के पूरी तरह से खात्मे की कवायद चल रही है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने को अभियान चला रहा है। जिले में कुल 576 ग्राम पंचायतें हैं। विभाग ने पहले चरण में मार्च 2026 तक 373 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इससे पहले चालू साल के अंत तक सभी 576 में से आधी ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जाना है। इनमें से 63 ग्राम पंचायतों ...