रांची, दिसम्बर 28 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। साल के अंतिम रविवार को हुंडरू फॉल और गेतलसूद डैम में सैलानियों और पिकनिक मनानेवालों की भीड़ उमड़ पड़ी। अकेले हुंडरू फॉल में लगभग 15 हजार से अधिक सैलानी पहुंचे, इनमें रांची के अतिरिक्त अन्य जिलों से आए लोग शामिल थे। इस दौरान पर्यटकों ने हुंडरू फॉल के मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया और गेतलसूद डैम में जमकर बोटिंग का लुत्फ उठाया। सैलानियों की भीड़ को देखते हुए हुंडरू फॉल में तैनात पर्यटन मित्रों की टीम व्यवस्था को नियंत्रित करने में सक्रिय रही। झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति के सदस्य राजकिशोर प्रसाद और संरक्षक बालेश्वर बेदिया ने बताया कि सैलानियों की अधिक संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्यटनकर्मी पूरी तरह चौकस थे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...