गढ़वा, दिसम्बर 31 -- कांडी, प्रतिनिधि। वर्ष के अंतिम दिन प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में सैलानियों की काफी भीड़ देखी गयी। साल 2025 को अलविदा करने व नए साल की अगवानी को लेकर काफी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पहुंचकर श्रद्धा भक्ति के साथ सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की। पूर्व मंत्री सह विश्रामपुर के पूर्व विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी की धर्मपत्नी व उनकी पुत्रवधु भी सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पहुंचकर मां भगवती सहित अन्य सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की। वर्ष के अंतिम दिन सुबह से भारी कुहासा छाया रहा। काफी तेज ठंड होने के कारण लोग दोपहर तक अपने घरों में दुबके रहे। दोपहर 12 बजे के बाद धूप निकलने पर लोग घरों से निकलकर पूजा अर्चना के लिए सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल की ओर चल पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...