भागलपुर, जनवरी 1 -- गोराडीह प्रखंड के मोहनपुर में वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार दो दिवसीय अष्टयाम कीर्तन का आयोजन हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है। जिसमें साल के अंतिम दिन अष्टयाम शुरू होता है और नए साल के पहले दिन समाप्त किया जाता है। इसको लेकर पूरे गांव में जोरशोर से तैयारी की जाती है। साथ ही बताया कि इन दो दिनों पूरे गांव में किसी प्रकार का मांसाहारी भोजन और नशे का सेवन पर प्रतिबंध रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...