जौनपुर, जनवरी 1 -- जौनपुर, संवाददाता। साल के अंतिम दिन बुधवार को खिली धूप ने लोगों के चेहरे पर रौनक लौटा दी। तीन दिन से कोहरा, बादल और धुंध के चलते सूर्य के दर्शन मंगलवार को नाम मात्र के हुए थे। आम जनजीवन ठण्ड की भयंकर त्रासदी झेलने को मजबूर रहा। धूप निकलने के बाद अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो गई जबकि न्यूनतम तापमान स्थिर रहा। बुधवार को अधिकतम तापमान सुबह 17 तथा बाद में धूप होने पर 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 08 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह घना कोहरा और बादल देख लोगों ने कयास लगाया कि आज का दिन भी बिना सूर्य दर्शन के बीत जाएगा। परन्तु साढ़े नौ बजे के आसपास पूरी तरह धूप हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। सभी के चेहरे खिल उठे। धूप से सर्वाधिक प्रसन्नता महिलाओं में देखी गई। सूर्य किरणें जमीन पर आते ही महिलाएं छत और आंगन मे...