शाहजहांपुर, जनवरी 27 -- बंडा, संवाददाता। लकड़ी माफिया मिलीभगत के चलते सुंदरपुर बिलंदपुर व मंडनपुर बीट से आए दिन जंगल से चोरी छिपे लकड़ी कटवा कर रातों-रात गायब कर देते हैं, जिसकी भनक उच्च अधिकारियों को नहीं लग पाती है। दो दिन पहले लकड़ी माफियाओं द्वारा मंडनपुर बीट से साल की आठ बोटें काट कर लाई गई थीं, जो कस्बा बंडा के मोहल्ला मुरादपुर के उत्तर साइड में खाली पड़ी जगह में तिरपाल डालकर छिपाई गई थीं, जिसकी सूचना वन विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई थी। इस पर 25 जनवरी की रात वन विभाग के एसडीओ व रेंजर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर लकड़ी को बरामद कर लिया था और लकड़ी सुंदरपुर बिलंदपुर चौकी पर ले जाकर जमा कर ली है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं इससे पहले अब से करीब तीन माह पहले सुंदरपुर बुलंदपुर बीट से यूके लिप्टिस लकड...