नई दिल्ली, जनवरी 13 -- नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो शुक्रवार तक इंतजार कर लीजिए। 16 जनवरी यानी शुक्रवार से अमेजन पर रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत हो रही है। इस सेल में आप लगभग सारी कंपनियों के स्मार्टफोन्स को बेस्ट डील में खरीद सकते हैं। सेल शुरू होने से पहले अमेजन इंडिया की इस सेल की कुछ डील्स का खुलासा हो गया है। आज हम आपको इनमें से कुछ धाकड़ डील के बारे में बताने वाले है। ये डील वनप्लस, आइकू, रियलमी और लावा के डिवाइसेज पर मिलेंगी। सेल में फोन्स की शुरुआती कीमत 7249 रुपये होने वाली है। खास बात है कि इनमें एक ऐसा फोन भी है, जिसके साथ आपको इयरबड्स फ्री मिलेंगे। आइए जानते हैं इन डील के बारे में।रियलमी नारजो 80 लाइट 5G अमेजन इंडिया की रिपब्लिक डे सेल में यह फोन कूपन ऑफर के साथ 11,499 रुपये में मिलने वाला है। कंपनी का यह फोन 120Hz के रिफ्रे...