रांची, अगस्त 12 -- रांची, संवाददाता। इस साल की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर को लगेगा। इसकी तैयारी में डालसा लग गया है। वादकारियों को नोटिस भेजने का कार्य शुरू कर दिया गया है। न्यायायुक्त अनिल कुमार मिश्रा-1 ने सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर नोटिस तामिला सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक लंबित वादों का निस्तारण हो सके। डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर ने सभी पीएलवी को अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करने और ग्रामीणों एवं जरूरतमंदों को राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभ से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक सुलहनीय, दीवानी, श्रम, वैवाहिक, पारिवारिक, उत्पाद, चेक बाउंस, वन विभाग, बिजली, ट्रैफिक चालान, भूमि अधिग्रहण, मोटरयान, ...