नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- बृहस्पति का परिवर्तन ग्रहोंं में इस साल का बड़ा परिवर्तन होगा। मेष राशि में हो रहे इस परिवर्तन का असर मेष और वृष राशि पर क्या होगा ज्योतिर्विद से जानिए इन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।  वैशाख कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि 1 मई 2024 दिन बुधवार को दिन में 9:50 प्रातः देव गुरु बृहस्पति अपने मित्र ग्रह मंगल की राशि मेष को छोड़कर कृतिका नक्षत्र के द्वितीय चरण में तथा दैत्य गुरु शुक्र की राशि वृष में प्रवेश करेंगे । बृहस्पति के गोचर से पांच राशियों को लाभ होगा, वहीं कुछ राशियों को सावधान भी होना होगा? गुरु का दूसरे गुरु की राशि में गोचर निश्चित तौर पर एक सकारात्मक एवं क्रांतिकारी परिवर्तन कहा जा रहा है।   मेष:- मेष लग्न तथा राशि के लोगों के लिए भाग्य भाव एवं व्यय के कारक होकर द्वितीय भाव अर्थात धन व वाणी भाव पर गोचर करेंगे। पर...