रुद्रपुर, जनवरी 27 -- खटीमा रेंज के लोहियाहेड जंगल में तस्करों के काटे गए एक साल के पेड़ के मामले में वन विभाग की दबिश जारी है। वहीं एक तस्कर गिरफ्तार कर लिया गया था। लोहियाहेड बीट कंपार्ट नौ में नियमित गश्त के दौरान एक साल का सूखा पेड़ जो उखड़ गर गिर गया था, उसको आरे से काटा गया था। जिस जगह से पेड़ काटा गया था वहां बाइक के टायरें के निशान थे। वन कर्मियों को सूचना मिली कि पेड़ की लकड़ी नगर तराई निवासी पवन सिंह के घर पर है। ग्राम प्रधान नगरा तराई को मौके पर बुलाकर छापेमारी के दौरान पवन सिंह के घर गोठ से पांच लट्ठे साल एक लट्ठा सागौन और चिरान सामग्री बरामद हुई। मौके पर फर्द बनाकर बरामद लकड़ी को जप्त कर वन विश्राम भवन में सुरक्षित रख दिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। रेंज अधिकारी महेश चंद्र जोशी ने बताया की अन्य फरार दो आरोपियों क...